राज्य समाचार

फर्जी अधिवक्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

देहरादून 21 मई 2022,

उत्तराखंड: जिला देहरादून न्यायधीश ने जनपद के विभिन्न न्यायालयों में विधिवतरूप से पंजीकरण कराए बिना न्यायिक कार्य करने वाले अधिवक्ताओं पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।।

उल्लेखनीय है कि गतवर्षो से फर्जी अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य किए जाने पर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताते हुए फर्जी अधिवक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

जिला न्यायाधीश प्रदीप पंत ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्पष्ठ आदेश जारी कर दिये है कि विधिवत रूप से जो व्यक्ति पंजीकृत अधिवक्ता नही है और जनपद के विभिन्न न्यायालयों में अपने को अधिवक्ता दर्शाकर कार्य कर रहे है । ऐसे व्यक्ति न्यायालयों की पत्रावली ,अभिलेखों व दस्तावेजो का अवलोकन करने के लिए अधिकृत नही है। दोषी पाये जाने पर ऐसे फर्जी अधिवक्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

जोशीमठ के पुनर्निर्माण के लिए 1658.17 करोड़ की योजना को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी

Dharmpal Singh Rawat

मंगलौर में दहाड़े सीएम धामी, कहा हाजी-काजी की परिपाटी को बदलना है, विकसित होगा मंगलौर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के दिए निर्देश।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment