राष्ट्रीय समाचार

प्रधानमंत्री ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के कार्यक्रम में पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया।

देहरादून 30 जुलाई 2022,

उत्तराखंड: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047′ के समापन समारोह कार्यक्रम में पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करते हुए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग 1 लाख 70 हज़ार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है। वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुका है। पूरे देश को जोड़ने के लिए लगभग 1 लाख 70 हजार सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन्स बिछाई गईं हैं।

उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा , विधायक श्रीमती सविता कपूर, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

नई दिल्ली में कांग्रेस का मंथन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज

Dharmpal Singh Rawat

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा।

Dharmpal Singh Rawat

क्वाड समूह इंडो पेसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए मंच है:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment