राज्य समाचार

खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग किया।

देहरादून 12 अगस्त 2022,

उत्तराखंड: ऊधमसिंह नगर में शहीद स्थल, खटीमा पहुँचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव के तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज देश के अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव जागृत हुआ है।

यह समय जहां हमारे लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का है, वहीं आने वाले 25 साल अमृतकाल होंगे, हमें उसके लिए भी संकल्पबद्ध होना है। हमारी नई पीढ़ी अमृतकाल में देश के नए सोपानों को तय करेगी।

इस अवसर पर मंडी समिति अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत, जिला महामंत्री अमित पांडे, रमेश जोशी, दान सिंह, गौरव सोनकर, संतोष अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हरीश जोशी, भगत सिंह बोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी उपस्थित रहे।

 

Related posts

बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर 19 फरवरी से जनसुनवाई

Dharmpal Singh Rawat

मानसून सीजन में नहीं होगी परेशानी, आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए लगेंगे तीन हेलीकॉप्टर

ट्रक के गहरी खाई में गिरने से चालक और क्लीनर घायल

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment