राज्य समाचार

जनसुनवाई कार्यक्रम” में 46 शिकायतें प्राप्त: अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।

देहरादून 29 अगस्त 2022,

देहरादून कलेक्ट्रेट सभागार में “जनसुनवाई कार्यक्रम” आयोजित किया गया, जिसमें 46 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा शेष शिकायतों पर जिलाधिकारी सोनिका द्वारा यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण, भूमि कब्जा, भूमि मुआवजा कम मिलने, पेंशन, दाखिल खारिज, सीमांकन, पेयजल कनेक्शन दिलाने, भूमि की सर्वे रिर्पोट, अवैध निर्माण, भूमि पर कब्जा दिलाने, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, कोविड के दौरान शासकीय सेवाओं में लगे वाहनों का भुगतान दिलाने आदि शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में उनके विभाग से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के साथ ही अपने विभागों की समस्याओं की समीक्षा करते हुए विभागीय स्तर पर समस्याओं का समाधान करें ताकि लोगों को अनावश्यक न भटकना पड़े।

जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, नगर निगम, एमडीडीए, समाज कल्याण, राजस्व आदि संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार एवं डोईवाला युक्ता मिश्रा वर्चुअल माध्यम से जनसुनवाई में जुड़े रहे।

Related posts

दिल्ली के पर्यटकों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड : इन कर्मचारियों को मिलेगा विशेष वेतन वृद्धि का लाभ

Dharmpal Singh Rawat

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna planted saplings with the students and created awareness on the subject of planting trees.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment