राज्य समाचार

जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

देहरादून 29 सितंबर 2022,

जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 श्रीमति सोनिका ने पलटन बाजार से राजा रोड, दर्शनी गेट के मध्य के संचालित हो रहे स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने पावर कारपोरेशन द्वारा बिछाई जा रही भूमिगत केबल के व्यवस्थित ढंग से कार्य करने तथा निर्माण सामग्री को व्यवस्थित रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों को त्योहारों से पहले ठीक कर लिया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।साथ ही यातायात को बाधित करने वाले किसी भी प्रकार की सामग्री मार्ग पर ना फैली हो यदि किसी भी प्रकार की खुदाई की जाती है तो मलवा उचित तरीके से रखा जाए ताकि यातायात बाधित ना हो इसके साथ कार्य को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने हेतु स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।

 

Related posts

देहरादून: DM सोनिका ने किया जल भराव क्षेत्र और सॉन्ग नदी पुल का निरीक्षण

Dharmpal Singh Rawat

जिला योजना,राज्य योजना,केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

Dharmpal Singh Rawat

केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सूर्यधार झील को सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर बिना परमिशन निर्मित किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment