राष्ट्रीय समाचार

पूर्व प्रधानमंत्री लोह महिला इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर देश ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।

देहरादून 31 अक्टूबर 2022,

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री लोह महिला इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर देश ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके साथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजली दी।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद किया। उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि दादी, आपका प्यार और संस्कार दोनों दिल में ले कर चल रहा हूं। जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने ट्विटर पर लिखा है कि,भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनके बलिदान दिवस पर मेरा नमन। कृषि हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर सैन्य बल,  भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में इंदिरा जी का योगदान अतुलनीय है।

Related posts

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत-नेपाल सीमा की फतेहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा किया।

Dharmpal Singh Rawat

The Income Tax Department will not collect income tax from the Congress Party until the completion of the Lok Sabha elections 2024.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment