खेल समाचार

खेल मंत्री ने जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ किया।

देहरादून 27 नवंबर 2022,

खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार रेखा आर्य ने पवेलियन ग्राउंड देहरादून में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ किया। खेल मंत्री ने ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजिनो से स्वस्थ प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। खेल महाकुंभ के आयोजन की यही परिकल्पना है कि , पंचायत स्तर से प्रतिभाओं को विकासखंड, जिला स्तर तथा राज्य स्तर तक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल विभाग की कोशिश है कि बच्चों को अवसर प्राप्त होते रहे। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों को उनकी प्रतिभा अनुसार खेलो में प्रतिभाग करने के लिए मंच देने का कार्य किया जा रहा है, खेल महाकुंभ उसी का परिचायक है।

खेल मंत्री ने “खेलेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड” , का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि,आने वाला समय खेल के दृष्टिकोण से उत्तराखंड का हो, तथा यही बच्चे राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश तथा प्रदेश का नाम ऊंचा करें इसके लिए खेल विभाग द्वारा गंभीरता से प्रयास किया जा रहे हैं।

इस अवसर पर निदेशक खेल जितेंद्र कुमार सोनकर, संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र भट्ट व सतीश कार्की, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाईं, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, जिला खेल अधिकारी शंभाली गुरुंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

IPL World Cup 2021.

Dharmpal Singh Rawat

Global Funds Expanding Into Massive Chinese Investment Market

Dharmpal Singh Rawat

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment