राष्ट्रीय समाचार

यात्रियों के किराए से अर्जित रेलवे की राजस्व आय में 76 फीसदी की वृद्धि।

देहरादून 02 दिसंबर 2022,

दिल्ली: भारतीय रेलवे की कुल अनुमानित आय अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान प्रारंभिक आधार पर 43,324 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान अर्जित 24,631 करोड़ रुपये की तुलना में 76 फीसदी अधिक है।

भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान आरक्षित श्रेणी के ट्रेन यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 5365 लाख है, जो बीते साल की इसी समयावधि के दौरान 4860 लाख की तुलना में 10% अधिक है। 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान आरक्षित ट्रेन यात्रियों से 34,303 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान प्राप्त 22,904 करोड़ रुपये की तुलना में 50% की बढ़ोतरी को दिखाता है।

इसी तरह 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान अनारक्षित ट्रेन यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 35,273 लाख है। यह संख्या पिछले वर्ष में इसी अवधि के दौरान 13,813 लाख थी, जो बीते साल की तुलना में अब 155% की वृद्धि दर्शाती है। वहीं 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि में अनारक्षित यात्रियों से अर्जित राजस्व 9021 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान प्राप्त 1728 करोड़ रुपये की तुलना में 422% की वृद्धि दर्शाता है।

भारतीय रेलवे ने आरक्षित यात्री खंड में 50% और अनारक्षित यात्री खंड में 422% की बढ़ोतरी दऐ।

 

Related posts

संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के आयुक्त बनाये गए।

Dharmpal Singh Rawat

On the occasion of “Hindi Journalism Day”, a seminar was organized on the challenges and solutions of journalism in the present context

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्र सरकार अपराध की श्रेणी वाले जटिल कारोबारी नियमों में संशोधन करगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment