राज्य समाचार

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा 18 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।

देहरादून 16 दिसंबर 2022,

उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत पुलिस आरक्षी पुरुष एवं महिला की भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा 18 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य के 13 जनपदों में 413 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत पुलिस आरक्षी,पी.ए.सी.,आई.आर.बी. एवं अग्निशामक पुरुष एवं महिला भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के 413 परीक्षा केन्द्रों में 18 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि उक्त लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर अपने ई-प्रवेश-पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लायें। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन , पेजर, प्रोग्रामेबल ,नॉन-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घडियां और अन्य इलेक्ट्रॉनिक , संचार उपकरणों ,मास्क आदि ले जाना प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी प्रातः 9.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र में पहुंच जाए। प्रत्येक परीक्षार्थी की उसके प्रवेश-पत्र ,फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की अवस्थिति के संबंध में अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से पूर्व ही जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र पर उल्लिखित महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित करेंगें। परीक्षा में ओ०एम०आर० पत्रक पर अंकन हेतु नीला / काला बॉल पेन साथ लेकर आए, पेंसिल एवं रबड के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन के प्रयोग पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

वरिष्ठ नेता विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर जी के आकस्मिक निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड: IAS मनीषा पंवार को मिला VRS,आदेश जारी

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: नशे के विरुद्ध चला अभियान, पुलिस ने करी छापेमारी 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment