राज्य समाचार

गणतंत्र दिवस की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक।

देहरादून 06 जनवरी 2023,

(जि.सू.का), गणतंत्र दिवस की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर की संयुक्त अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को गणंतत्र दिवस के कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं दायित्वों के सम्बन्ध में अगली बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

इस दौरान डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सभी विभाग के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने कार्यक्रम के दौरान, सिटिंग प्लान, यातायात, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा आदि सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, अपर नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी, जिला कमाण्डेट होमगार्ड राहुल सचान, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम, विद्युत, पेयजल निगम, जल संस्थान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

डेंगू का डंक: सीएम के इस करीबी को भी हुआ डेंगू

Dharmpal Singh Rawat

जिलाधिकारी राकेश सिंह का किया गया भव्य स्वागत

Dharmpal Singh Rawat

जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

Leave a Comment