उत्तराखंड तथ्य

उत्तराखण्ड की ‘मानसखण्ड’ झांकी को पुरस्कृत किया गया।

देहरादून 31 जनवरी 2023,

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस-2023 की परेड में प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की ‘मानसखण्ड’ झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह पुरस्कार प्रदान किया। उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राज्य की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान भी उपस्थित रहे ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों, सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों और झांकी के कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि देश-विदेश के लोग मानसखण्ड के साथ ही उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से भी परिचित होंगे।

Related posts

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने आज संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Dharmpal Singh Rawat

लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित “उत्तराखण्ड के स्तम्भ” कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह से मिला।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment