राज्य समाचार

नदियों का पुनरोद्धार एवं नदियों को बचाने के लिए प्राधिकरण का गठन करना जरूरी।

देहरादून 3 फरवरी 2023,

प्रदेश की नदियों के पुनरोद्धार एवं चेक डैम बनाए जाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की नदियों का पुनरोद्धार एवं नदियों को बचाने के लिए प्राधिकरण का गठन करना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने जनपद व राज्य स्तरीय प्राधिकरण बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा आधारित नदियों को बचाने के लिए उनके स्रोत से राज्य की सीमा तक कार्य करने की आवश्यकता है।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि वन विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक चेक डैम बनाएं जाएं। इससे भू-जल स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि चैक डैम और वृक्षारोपण आदि के माध्यम से लगातार इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, हरिचन्द्र सेमवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

अनुकृति गुसाईं ने जरूरतमंदों के लिए भेजी राशन किट

चमोली: स्कूल बस में लगी आग, खाकी वर्दी बना फरिश्ता 

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड DGP अभिनव कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक, दिए ये निर्देश

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment