उत्तराखंड तथ्य

उत्तराखंड बार काउंसिल के चुनाव में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल अध्यक्ष निर्वाचित।

देहरादून 18 मार्च 2023,

उत्तराखंड बार काउंसिल के चुनाव में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल अध्यक्ष, कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।उत्तराखंड बार काउंसिल कार्यकारिणी के 20 सदस्यों एवं उत्तराखंड के महाधिवक्ता ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर डॉ. पाल को 11 मत व योगेंद्र तोमर को 9 मत तथा उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह को 12, मुनफैद अली को 9 मत प्राप्त हुए।

उत्तराखंड बार काउंसिल की समितियों के लिए , राकेश गुप्ता, नंदन सिंह कन्याल व रंजन सोलंकी पंजीकरण समिति, प्रभात चौधरी, राकेश गुप्ता, सुखपाल सिंह व राजवीर बिष्ट अनुशासन समिति, अनिल पंडित, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता, नंदन कन्याल व देवेंद्र शर्मा रोल समिति , सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता व राजवीर बिष्ट उत्तराखंड अधिवक्ता कल्याणकारी निधि न्यासी समिति , प्रभात चौधरी, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता व अनिल पंडित स्टेब्लिशमेंट फंड फॉर एक्सीडेंट एंड डेथ क्लेम समिति , प्रभात चौधरी व नंदन सिंह कन्याल नियम समिति , नंदन सिंह कन्याल, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रभात कुमार चौधरी, अनिल पंडित व अर्जुन भंडारी अधिवक्ता हितकारी समिति , अनिल पंडित, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र पुंडीर, अर्जुन भंडारी व प्रभात चौधरी कानूनी सहायता समिति में निर्वाचित हुए हैं।

Related posts

परिवहन निगम के कर्मचारियों के संगठनों के कार्यालयों को खाली कराने के मुख्यालय से जारी आदेश के विरोध में निगम कर्मचारी संगठन मुखर हुए।

Dharmpal Singh Rawat

सशक्त उत्तराखण्ड -25 के अन्तर्गत विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

जिला योजना 2022 -23 कार्ययोजना के संबंध में बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment