राष्ट्रीय समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने नफरती भाषण के मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

देहरादून 28 अप्रैल 2023,

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिया है कि, सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश नफरती भाषण के मामले में बिना आरोपी का धर्म देखे तुरंत एफआईआर दर्ज करें। ताकि संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को सुरक्षित रखा जा सके।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी तरह के नफरती भाषण में राज्यों की पुलिस किसी औपचारिक शिकायत का इंतजार नहीं करें और स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करे। कोर्ट ने साफ किया कि इस तरह के मामलों में किसी भी तरह की कोताही को अदालत की अवमानना के रूप में देखा जाएगा। कोर्ट ने कहा कि जहां भी किसी तरह की नफरती भाषण दी जाती है, उस राज्य की पुलिस बिना किसी भेदभाव के स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर करेगी और आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारें इस बारे में अपने अधिकारियों को निर्देश जारी करें।

सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी पुलिस को हेट स्पीच के मामलों में स्वयं संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। लेकिन अब देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, नफरती भाषण पर एफआईआर दर्ज कर सकें सकेंगे।

 

 

Related posts

दिल्ली वायु प्रदूषण संकट: एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रहेंगे, सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे।

Dharmpal Singh Rawat

केन्द्र सरकार विपक्षी नेताओं, दलों को डराने की कोशिशें की कर रही हैं:अरविंद केजरीवाल।

Dharmpal Singh Rawat

श्रीकेदारनाथ मन्दिर दर्शन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित ।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment