क्राइम समाचार

टीमों ने 50 स्थानों से अतिक्रमण हटाये:जुर्माना भी लगाया।

देहरादून 29 अप्रैल 2023,

(जि.सू.का), देहरादून में सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए हैं। प्रत्येक जोन के लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही एक सप्ताह से लगातार जारी है।

आज टीमों द्वारा घंटाघर से सहारनपुर चौक, बल्लुपुर से घंटाघर, सर्वे चौक से आईटी पार्क, रिस्पना पुल से आईएसबीटी तथा मसूरी डाईवर्जन से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

पांचो टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 50 स्थानों से अतिक्रमण हटाए साथ ही जुर्माना भी लगाया। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 101 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू. एक लाख पचास हजार दो सौ का जुर्माना तथा पुलिस टीम द्वारा 75 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 सैंतीस हजार पांच सौ का जुर्माना तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 132 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 एक लाख बावन हजार दो सौ का जुर्माना लगाया गया । टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी जुर्माना के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

 

Related posts

अवैध खनन के परिवहन पर एक लाख पचास हजार से अधिक धनराशि की चालान किया गया।

Dharmpal Singh Rawat

कलयुगी मां, मौसा मौसी ने नाबालिग की जबरन करवाई शादी

विशेष लोक अदालत का आयोजन 28 जनवरी 2023 को।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment