राष्ट्रीय समाचार

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी।

देहरादून 30 अप्रैल 2023,

दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। उनकी मांग है कि , कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ सांसद पद से भी इस्तीफा दें। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि एफआईआर में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव विनोद तोमर का नाम भी शामिल हो सकता है। जो अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाते हैं।

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के वकील ने शनिवार को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354(ए), 354(डी) और 34 के तहत एक एफआईआर दर्ज की है। अन्य एफआईआर की कॉपी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई क्योंकि यह सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी। दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारी पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराएगी।

प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अनेक विपक्षी नेताओं ने जंतर-मंतर पर पहुंच कर धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को समर्थन दिया है।

Related posts

आईएसआईएस एजेंट हारिस को लेकर दून पहुंची NIA की टीम

डिजिटल इंडिया के रूप में देश एक मौन क्रांति का साक्षी बन रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में 60 से अधिक ढांचों का निर्माण कार्य किये जाने का किया दावा।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment