राष्ट्रीय समाचार

नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक संपन्न।

देहरादून 27 मई 2023,

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक न्यू कन्वेंशन सेंटर, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित की गई। इसमें 19 राज्यों और 6 केन्‍द्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्यमंत्रियों एवं उपराज्यपालों ने भाग लिया।

नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल में प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि केन्‍द्र, राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को टीम इंडिया के रूप में काम करना चाहिए और एक विकसित भारत- 2047 के लिए लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीति आयोग राज्यों की अगले 25 वर्षों की रणनीति विकसित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और इसे राष्ट्रीय विकास एजेंडा के साथ जोड़ सकता है। उन्होंने राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से नीति आयोग के साथ काम करने का आग्रह किया ताकि देश अमृत काल की अपनी कल्‍पना को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सके।

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नीति आयोग की तर्ज पर राज्य में स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखण्ड का गठन किया है। गुजरात के जी.आई.डी.बी की तर्ज पर अवस्थापना सुविधाओं के सृजन हेतु उत्तराखण्ड निवेश और अवस्थापना विकास बोर्ड का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पी.एम गतिशक्ति में गुजरात के बाद उत्तराखण्ड दूसरा राज्य है, जिसके द्वारा अधिकतम कार्य पूर्ण किया गया है। प्रधानमंत्री जी के मार्ग दर्शन में श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण का संकल्प शीघ्र साकार होने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुमाऊँ क्षेत्र में स्कन्द पुराण में उल्लिखित प्रमुख पौराणिक मंदिर तथा गुरुद्वारों को एक सर्किट के रूप में जोड़ने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन प्रारम्भ की गयी है। इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर हजारों परिवारों को रोजगार मिलने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में “मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस” के अन्तर्गत आई.टी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। अपणि सरकार पोर्टल पर लगभग 70% सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है। ‘अपणों स्कूल अपणों प्रमाण’ के अन्तर्गत विद्यालय में ही छात्रों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं।

Related posts

कंपनी अधिनियम, 2014 के तहत निर्धारित पंजीकृत कार्यालय सत्यापन नियमों में संशोधन।

Dharmpal Singh Rawat

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पेशावर काण्ड एक महत्वपूर्ण अध्याय था: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री ने ‘मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment