राज्य समाचार

चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा।

देहरादून 30 मई 2023,

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास रंजीत सिन्हा ने आज सचिवालय में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आए अधिकारियों की उपस्थिति में चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक ली। बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के राजेंद्र सिंघल ने राज्य में चल रही चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने तीर्थ यात्रा को और बेहतर और सुगम बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पिछले यात्रा अनुभवों के बाद राज्य ने व्यवस्थाओं में काफी अच्छे परिवर्तन किये है, जिनको प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा काफी नजदीक से मॉनिटरिंग किया गया।

उन्होंने कहा कि मार्गों की स्थिति, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविरों, पुलिस चैक पोस्ट, यात्री रजिस्ट्रेशन केंद्रों द्वारा किए जा रहे कार्यो को यात्रियों की सुगमता व श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध ढंग से किया जाए।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिक्षेत्र से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के उपाय किये जाए, ताकि मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन चलते रहें। उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट के लिए एस.ओ.पी के आधार पर दायित्वों का निर्वहन करने पर जोर दिया।

बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार से कर्नल के. पी. सिंह, महानिरीक्षक उत्तराखंड एसडीआरएफ रिद्विम अग्रवाल, आई.आर.एस विशेषज्ञ वी.बी. गणनायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

हर्रावला बैरियर पर लापरवाही मिलने पर इंचार्ज सस्पेंड, सीओ डोईवाला तलब मौके पर

Dharmpal Singh Rawat

देवभूमि का माहौल खराब करने की नहीं किसी को छूट, कड़ी कार्रवाई को रहें तैयार: मुख्यमंत्री

Leave a Comment