उत्तराखंड तथ्य

राज्य आन्दोलनकारियों को पेंशन का भुगतान कोषागार से डीबीटी के माध्यम से होगा

देहरादून 04 जुलाई 2023,

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को पेंशन का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से संबन्धित जिला कोषागार द्वारा निर्गत की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि, वित्त नियंत्रक पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा घायल हुए श्रेणी के आन्दोलनकारी, सक्रिय राज्य आन्दोलनकारी तथा राज्य आन्दोलन के दौरान विकलांग होकर पूर्णतः शय्याग्रस्त हुए राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से जिला कोषागार द्वारा किया जाएगा। अभी तक आंदोलनकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से पेंशन निर्गत की जाती रही है।

अपर जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के समस्त पेंशन प्राप्त उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों से अनुरोध किया, कि वे अपना नाम, पता, राज्य आन्दोलनकारी श्रेणी का कार्ड, संबंधित बैंक खाता संख्या, पैन संख्या, आधार संख्या एवं अपना मोबाईल नम्बर जो आपके राज्य आन्दोलनकारी पेंशन बैंक खाते में पंजीकृत हो की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से अपनी-अपनी सम्बन्धित तहसीलों में तत्काल उपलब्ध कराएं। ताकि संबन्धित आवश्यक प्रपत्रों का विवरण कोषागार को उपलब्ध कराते हुए, डीबीटी  के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जा सके।

 

 

Related posts

शारदा नदी तट पर 607.48 लाख रुपये की लागत के आपदा न्यूनीकरण मद के कार्यों का शिलान्यास।

Dharmpal Singh Rawat

जिला सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास कार्यालय, देहरादून।

Dharmpal Singh Rawat

कार्यालयों में महिला कार्मिकों के यौन उत्पीड़न के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment