देहरादून राज्य समाचार

देहरादून: अवैध अतिक्रमण हटाने गई लोनिवि की टीम के साथ मारपीट, दस हिरासत में

 

देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से बने चैंबर को हटाने गई लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ एक कंपनी के ठेकेदार समेत कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर करीब दस लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पटेलनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता अमित कुमार वर्मा ने तहरीर में बताया कि मंगलवार को हरिद्वार बाईपास पर आईएसबीटी से रिस्पना पुल तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। आरोप है कि ब्राह्मणवाला चौक के निकट एक कंपनी द्वारा अवैध चेंबर बनाया गया था। जिसको विभाग की टीम ने हटा दिया। आरोप है कि इस दौरान कंपनी के ठेकेदार और अन्य कर्मचारियों ने टीम के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर टीम के साथ मारपीट और गाली गलौच की गई। जिसके बाद आरोपी ठेकेदार समेत करीब दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही देर शाम को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को कई लोग दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एई से मारपीट का है। हालांकि, के न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Related posts

पद्म कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल के भजनों से राममय हुआ वातावरण, झूमे दर्शक

Dharmpal Singh Rawat

राजस्व संबंधी पुराने रिकॉर्ड के लिए लोगों को अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड में आज 5 जिलों में बारिश के आसार अगले 3 दिन बदलेगा मौसम

Leave a Comment