देहरादून राज्य समाचार

देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका ने दिए यह महत्वपूर्ण निर्देश, देखिए 

 

 

देहरादून में हो रही लगातार बारिश से हर ओर मुसीबत ही हो रही है स्मार्ट सिटी बनने वाली दून सिटी और भी ज्यादा बदहाल नजर आ रही है। बरसात के मौसम में जनता को लगातर हो रही परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून नगर क्षेत्र स्थित सड़क मार्गों को गढ्ढामुक्त रखे जाने, नालियों की कनेक्टिविटी बनाने, सड़क किनारे पड़े मलबे को हटाने, मार्ग के दोनो और स्थापित विद्युत /टेलीफोन के झुलते तारों को सुव्यस्थित करने एवं सम्पूर्ण मार्ग की सफाई हेतु जन-सुरक्षाहित में 22 स्थानों हेतु 02 सुपर जोनल अधिकारी, 10 जोनल एवं 22 सैक्टर अधिकारी नामित किये गए है।

 

उन्होंने नामित अधिकारियों को सड़क मार्गो को गढढामुक्त रखे जाने, नालियों की की कनेक्टिविटि बनाने, सड़क किनारे पड़े मलबे को हटाने, मार्ग के दोनो ओर स्थापित विद्युत /टेलीफोन के झुलते तारों को सुव्यवस्थित करने, सम्पूर्ण मार्ग की सफाई व्यवस्था, फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त रखने, सड़क मार्गों के किनारे जर्जर परिसम्पत्तियों का निरीक्षण एवं तद्नुसार सम्बन्धित विभागों को उक्त कार्यवाही की सूचना देने आदि दायित्व सौंपे गए है।

 

उन्होंने निर्देश दिए कि एनएच,एनएचआई, लोनिवि के सम्बन्धित अभियन्ता मुख्यरूप से सड़कों को गढ्ढामुक्त रखने हेतु समुचित स्टाॅफ/उपकरण आदि की व्यवस्था के प्रति उत्तरदायी रहेंगे। सेक्टरवार सफाई निरीक्षकों/सुपरवाईजरों की तैनाती नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा अपने स्तर से की जाएगी। नगर निगम गिरासू भवनों के सम्बन्ध में समय आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने सचिव एमडीडीए को अपने स्तर से सम्बन्धित अभिन्ताओं की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामित जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने एवं सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।

Related posts

स्वरोजगार से ही आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य पूरा हो सकेगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Dharmpal Singh Rawat

यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए एक और तीर्थयात्री की मौत, चारधाम में अब तक 12 की गई जान

बढ़ते डेंगू को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहर भर का किया निरीक्षण

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment