दुर्घटना देहरादून पुलिस मौसम राज्य समाचार

रायपुर: पुलिस की सतर्कता से बची बड़ी जनहानि, समय रहते खाली कराए घर 

देहरादून: शांति विहार व सपेरा बस्ती के मध्य बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आये पानी से ध्वस्त हुए 04 मकान व 04 दुकाने , सूचना पर पहुची रायपुर पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते खाली कराये गये मकान व दुकान नाले के बहाव में हुये ध्वस्त, सुबह तक चले रेस्क्यू कार्य में नाले के बहाव को सुचारू रूप से चलाने हेतु नाले में गिरे मलबे को हटाया गया , नाले के आसपास रहने वाले सभी लोगों को घरों से हटाते हुये सतर्क किया गया

 

मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये अलर्ट के परिपेक्ष में आपदा के दौरान प्रत्येक दशा में सतर्क रहते हुए, सूचना मिलने पर प्रभावी कार्रवाई करने के सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं।

 

सोमवार रात्रि में थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना मिली कि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत शांति विहार में कुछ मकान अत्यधिक वर्षा के कारण नाले में आये अत्यधिक पानी के बहाव में ध्वस्त हो गए हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुन्दन राम मय रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक राकेश पुंडीर व पुलिस बल व आपदा संबंधी सामग्री के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचने पर पाया कि शांति विहार में 02 मकान व 02 दुकानें ध्वस्त हो गई हैं ।

Related posts

बदरीनाथ और यमुनोत्री में चार यात्रियों की मौत, 150 से पार पहुंची यात्रा में मृतकों की संख्या

हरदा ने इन दो मुकदमो पर उठा दिए सवाल

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में देहरादून में 1.5 लाख से अधिक दीप किए प्रज्वलित

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment