राष्ट्रीय समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 26 जुलाई शाम 5 बजे तक सर्वेक्षण पर लगाई रोक।

देहरादून 24 जुलाई 2023,

दिल्ली: वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी मस्जिद मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट ने आज भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा आज से शुरू किए जाने वाले सर्वेक्षण पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 26 जुलाई शाम 5 बजे तक ही सर्वेक्षण पर रोक लगाई है।

इंतेजामिया मस्जिद समिति के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट से मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के सर्वेक्षण पर जिला अदालत के आदेश पर रोक लगाने के संबंध में याचिका दायर की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए, मस्जिद समिति को हाई कोर्ट में अपील करने के लिए 26 जुलाई, तक का समय देते हुए ज्ञानवापी मस्जिद स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

विदित हो कि, वाराणसी की एक अदालत ने 21 जुलाई को काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए वजूखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक एवं वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की अनुमति दी थी।

 

 

 

Related posts

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मोटरसाइकिल से हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया।

Dharmpal Singh Rawat

लखनऊ जंक्शन और कानपुर के बीच 28 अगस्त से दो सितंबर तक रेल ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।

Dharmpal Singh Rawat

जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment