मौसम राज्य समाचार

मौसम: राज्य में 4 अगस्त तक का बारिश का पूर्वानुमान 

 

उत्तराखंड पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बागेश्वर और नैनीताल जिले में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

जबकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 4 अगस्त तक बारिश रहने का पूर्वानुमान है।

 

इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश रहेगी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर और नैनीताल जिले में अगले 12 घंटे कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिलों में भी भारी बारिश के कुछेक दौर रहने के आसार हैं।

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। मुक्तेश्वर में तापमान 15 डिग्री और नई टिहरी में बुधवार को तापमान 17.3 डिग्री तक पहुंच गया। इधर, देहरादून में गुरुवार को कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है, बाकी स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे।

Related posts

महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र, धर्म तथा संस्कृति को समर्पित किया:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा 18 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।

Dharmpal Singh Rawat

बदरीनाथ पर दिए बयान पर स्वामी अच्युतानंद ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ दी तहरीर

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment