राज्य समाचार राष्ट्रीय समाचार

सीएम धामी के अनुरोध पर भारत सरकार द्वारा 13 निर्भया हॉस्टल की स्वीकृति हुई प्रदान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, के अनुरोध पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य की कार्यशील महिलाओं व उच्च शिक्षा की छात्राओं हेतु कुल 13 निर्भया हॉस्टल की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिये मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन छात्रावासों के निर्माण से राज्य के विभिन्न जनपदों में कार्यशील महिलाओं एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को आवासीय सुविधायें उपलब्ध होंगी।

50 बेड के ये निर्भया हॉस्टल प्रदेश में भीमताल, हल्द्वानी, भगवानपुर, सेलाकुई, पिथोरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, एवं रूद्रप्रयाग में बनाये जायेंगे। इसके लिये लगभग 48 करोड की धनराशि की भी मंजूरी प्रदान की गई है।

Related posts

करन माहरा के पीछे भी लगने वाली है CBI, पूर्व सीएम हरीश रावत ने BJP पर कसा तंज 

प्रधानमंत्री ने 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकार में नौकरी के लिए नियुक्ति-पत्र दिए।

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर देशवासियों ने उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment