राज्य समाचार

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया:नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

देहरादून 28 जुलाई 2023,

हरिद्वार: आज उत्तराखंड के पशुपालन, गन्ना एवं चीनी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद हरिद्वार के अंतर्गत खानपुर लक्सर भगवानपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात भी की और उनकी फसलों को हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही श्री बहुगुणा ने किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

DCIM100GOPROGOPR3263.JPG

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भगवानपुर स्थित कृषि मंडी में गन्ना किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में गन्ने की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ने की फसल के नुकसान का आंकलन करके जल्द ही रिपोर्ट बनाई जाए। मैं स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बातचीत कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाउंगा।

मंत्री श्री बहुगुणा ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदपुर, हुसैनपुर, मोहम्मदपुर, डोशनी, अकोड़ा कला, खानपुर विधानसभा के ग्राम कालेवाली, सादाबाद कोड़े वाली, मोहना वाला, चन्द्रपुरी बांगर, आदि क्षेत्रों का दौरा किया। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनाली नदी में बाढ़ से हुए भू-कटाव का निरीक्षण भी किया। श्री बहुगुणा ने मौके पर मौजूद एसडीएम भगवानपुर को निर्देश दिए कि नदी पर हो रहे भू कटाव की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

इस दौरान श्री बहुगुणा के साथ पूर्व मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह सहित बीजेपी के कई नेता और विभागों के अधिकारी, गन्ना समितियों के चैयरमैन मौजूद रहे।

Related posts

हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हैली सेवा 22 फरवरी से होगी शुरू

Dharmpal Singh Rawat

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर विपक्ष का प्रलाप विशुद्ध राजनीति: महाराज

Dharmpal Singh Rawat

राज्य आंदोलनकारियों का मामला…लंबे इंतजार के बाद भी पूरी नहीं हुई नौकरी में आरक्षण की मुराद

Leave a Comment