दुर्घटना देहरादून राज्य समाचार

देहरादून: चकराता क्षेत्र के कोरबा में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया रेस्क्यू

देहरादूून:  कल देर रात, थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कोरबा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट चकराता से HC सुनील तोमर के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन ब्रेज़ा (JK02 CR 0886) था जिसमें 02 लोग सवार थे जो विकासनगर से चकराता की ओर आ रहे थे। सरला छानी के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नही आई।

SDRF द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में उतरकर ,वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

SDRF टीम का विवरण:-
1. HC सुनील तोमर
2. आरक्षी दिनेश सिंह
3. आरक्षी बारू सिंह
4. आरक्षी महेंद्र सिंह
5. आरक्षी धजवीर चौहान
6. पेरामेडिक्स मयंक
7. टेक्नीशियन सुलेमान
8. उपनल ड्राइवर नीरज कुमार

Related posts

अल्पसंख्यक कल्याण भवन में 5 जुलाई को जन सुनवाई।

Dharmpal Singh Rawat

नैनी सैनी एयरपोर्ट से दो माह में हवाई सेवा शुरू।

Dharmpal Singh Rawat

मेडिकल छात्रों के लिए सरकार जल्द बीमा योजना होगी लॉन्च , गरीब मेधावियों की आधी फीस देगी सरकार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment