देहरादून राजनीतिक राज्य समाचार

स्वतंत्रता दिवस : सीएम धामी ने परेड ग्राउंड व बीजेपी मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

 

देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पद से पुलसकर्मियों को नवाजा। इससे पहले उन्होंने सीएम आवास में ध्वजारोहण कर वहां मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्यहित में 13 घोषाणाएं भी की।

खनिजों की कालाबाजारी रोकने के लिए “खनिज प्रसंस्करण पोर्टल बनाने, दुर्गम इलाकों में गर्भवती माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए “मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा सुरक्षा योजना” प्रारंभ करने, विषम परिस्थितियों में गर्भवती माताओं-बहनो को एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था के लिए तंत्र विकसित करने,राजकीय स्कूलों में कक्षा 1-12 तक के छात्रों को हिंदी/अंग्रेजी दोनों माध्यमों में निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराने, अग्निवीर योजना के विरोध में शामिल युवा (स्कूल/कालेजों में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों) पर लगे मुकदमें वापस लेने, राज्य के प्रमुख चौराहों/सड़कों का नामकरण राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों, साहित्यकारों और महान विभूतियों के नाम पर करने, एवं कुटीर उद्योगों तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने और इनके उत्पादों की बिक्री हेतु ’’यूनिटी मॉल’’ की स्थापना करने, श राज्य में एकल, निराश्रित, परित्यक्ता एवं विधवा महिलाओं को उनके निवास स्थान पर ही रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहित करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु ’’मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’’ प्रारंभ करने,

’’मुख्यमंत्री पर्वतीय नगर विकास योजना’’ के अंतर्गत दोनों मंडलों में एक-एक शहर को ’’मॉडल सिटी’’ के रूप में विकसित करने, मजदूर वर्ग के बच्चों के लिए उचित शिक्षा एवं संतुलित पोषण सुनिश्चित करने हेतु मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या में वृध्दि करने,

सीमांत गांव के जनजातीय इलाकों में “एकलव्य स्कूलों” की संख्या में वृद्धि करने और एक से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए प्रतियोगिओं के कारण रिक्त हुए पदों पर प्रतीक्षा सूची के आधार पर नियुक्ति प्रदान करने जैसी अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस सन्धु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार आईपीएस एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

***

स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाजपा मुख्यालय देहरादून में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था..इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी मुख्यालय में ध्वजरोहण किया… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को शपथ दिलाई देश के विकास में सभी अपना योगदान देंगे इसकी शपथ दिलाई गई…मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज तेजी से विकास की ओर अग्रसर है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है…. वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की थी

 

 

 

Related posts

लोकसभा 2024 के चुनावों पर जीत की बीजेपी ने शुरू करी तैयारी

Dharmpal Singh Rawat

UKPSC के लिए स्थायी अध्यक्ष और दो सदस्यों की तलाश शुरू

Dharmpal Singh Rawat

रूद्रपुर: आरटीओ कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment