पुलिस राज्य समाचार

मसूरी: प्राइवेट गाड़ी में हूटर का प्रयोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

कल मसूरी द्वारा दौराने वाहन चैकिंग वाहन संख्या DL 1CR1556 मारूति स्विफ्ट रंग ग्रे जिस पर लाल बत्ती लगी थी व चालक द्वारा हूटर का प्रयोग किया जा रहा था तथा उसमें बैठे अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा था को रोककर चैक किया तो उसमें बैठे चालक व अन्य तीन लोगों द्वारा शराब का सेवन किया गया था ।

 

 

मसूरी पुलिस द्वारा वाहन को एमवी एक्ट के अन्तर्गत कब्जे पुलिस लेकर चालक को 185 एम0वी0 एक्ट व अन्य तीन हुड़दंगियों को 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। वाहन को एमवी एक्ट की धाराओं में सीज किया गया।

 

 

नाम पते आरोपी –

1- परमेन्द्र पुत्र सतवीर नि0 ग्राम किठाणा पट्टी गैला पट्टी थाना किठाणा जिला कैथल हरियाणा – 185 एमवी एक्ट

2- सौरभ रावत पुत्र विनोद सिंह नि0 किशनपुर थाना राजपुर देहरादून – 81 पुलिस एक्ट

3- जोगेन्द्र पुत्र श्री भगवान नि0 ग्राम विजवासा नई दिल्ली – 81 पुलिस एक्ट

4- प्रमोद पुत्र रणवीर नि0 उपरोक्त – 81 पुलिस एक्ट

Related posts

चमोली: प्रसिद्ध बगवाल मेले में प्रतिभाग सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, करी यह घोषणाएं 

Dharmpal Singh Rawat

विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने फिल्म शूटिंग एवं प्रोडक्शन से सम्बन्धित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून: एक क्लिक पर नगर निगम की सारी जानकारी अब आपके पास

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment