राजनीतिक

गैस के दाम में नौ वर्षों में 185 फीसदी की बढ़ोत्तरी, आज रसोई गैस दाम 17.5 फीसदी घटाए:सुप्रिया श्रीनेत।

देहरादून 30 अगस्त 2023,

दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में दो सौ रुपये घटाए जाने पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर हमलावर होते हुए कहा कि , ”यह ‘इंडिया’ की ताक़त है कि रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी करने वाले अब दाम घटाने को मजबूर हुए हैं।’

कांग्रेस नेत्री ने आंकड़े देते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में ईंधन पर ज्यादा टैक्स लगाकर लगभग 30 लाख करोड़ की मुनाफाखोरी की है। उनका कहना है कि, दुनिया में सबसे महंगी रसोई गैस भारत में बिकती है। देश में रसोई गैस के दाम वर्ष 2014 में 400 रुपये प्रति सिलेंडर थे। 2023 में रसोई गैस के दाम 1103 रुपये हो गए। सरकार ने गैस के दाम में नौ वर्षों में 185 फीसदी की बढ़ोत्तरी की। आज रसोई गैस दाम 17.5 फीसदी घटाए गए।”

कांग्रेस नेत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि , सऊदी अरामको के एलपीजी दाम के मुताबिक, जनवरी, 2014 में एलपीजी की कीमत 1010 डॉलर प्रति मीट्रिक टन थी। जोकि, जनवरी, 2023 में घटकर 590 डॉलर प्रति मीट्रिक टन रह गई। अगस्त, 2023 में एलपीजी का दाम 470 डॉलर प्रति मीट्रिक टन था।” सुप्रिया ने कहा, ”ये आंकड़े सच्चाई बताते हैं। यह पब्लिक है, सब जानती है।

Related posts

उत्तराखंड: मानसून से हुई क्षति पर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा 1100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

Dharmpal Singh Rawat

प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड स्वाभिमान पत्र (चुनाव घोषणापत्र) भी जारी किया।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा, उत्तराखंड के दो चेहरों को जगह

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment