राजनीतिक राज्य समाचार

उत्तराखंड : धामी कैबिनेट बैठक में लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले 

 

 

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट से राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण बिल को भी मंजूरी मिल गई। विधानसभा सत्र में ये विधेयक आएगा। जोकि 2004 से लागू होगा। आपको बता दे की शुक्रवार को हुई सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें सबसे अहम फैसला लिया गया कि राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पर सरकार ने मुहर लगा दी है। इसके साथ ही राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट बनाने और विधेयक को स्वीकृति भी सरकार ने दे दी है। कैबिनेट बैठक में राज्य के निजी विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट के लिए विधेयक को स्वीकृति के साथ राज्य के विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत प्रवेश एवं शुल्क में छूट देने पर भी मुहर लग गई। बैठक में अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली। वहीं जीएसटी संशोधन विधेयक को भी मंजूरी मिल गई। बैठक में लोक ऋण विधेयक को स्वीकृति भी दी गई है। इसके साथ ही दैनिक वेतन, आउट सोर्सिंग, संविदा कर्मचारियों को मातृत्व, पितृत्व, बाल्य देखभाल अवकाश को मंजूरी दी गई है।

 

 

Related posts

पोर्टल/पेज/मेल पर प्राप्त हुई जन शिकायतों पर जिलाधिकारी सोनिका ने संज्ञान लिया।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्य सचिव एसएस सन्ध और जिलाधिकारी सोनिका ने फ्लासू परियोजना का जायजा लिया।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री श्री धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कहा कि हमें उत्तम स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक करने का संकल्प लेना चाहिए।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment