राजनीतिक

इंडिया गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया।

देहरादून 01 सितम्बर 2023,

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस इंडिया गठबंधन ने मुंबई में आयोजित बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया है।

गठबंधन ने विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ संकल्प लिया कि, “हम, इंडिया के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।”

गठबंधन के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। इसके साथ ही सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं।

जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!

गठबंधन की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, गठबंधन के नेताओं को सरकार की विभिन्न एजेंसियों के और हमलों के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें इस सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के कारण आने वाले महीनों में और अधिक हमलों, अधिक छापे और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए। जितना अधिक हमारा गठबंधन मजबूत होगा उतना अधिक भाजपा सरकार हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी।

Related posts

चुनाव आयोग ने तय किए नियम, कैश ले जा रहे तो रिकॉर्ड भी रखें साथ

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव:कुमारी सैलजा उत्तराखंड की प्रभारी।

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफ़ा

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment