किसान

नेताओं को ईडी का डर दिखाकर लूटा जा रहा है वैसे ही किसानों को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा है:राकेश टिकैत।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ के इको गार्डन में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम यहां अपनी बात रखने आए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने घोषणापत्र में कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो मुफ्त बिजली देंगे, फिर उन्होंने कहा कि एक साल के लिए मुफ्त बिजली देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई राज्यों में किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने का जिक्र करते हुए राकेश टिकट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को मुफ्त बिजली क्यों नहीं दे सकता है। आज जैसे नेताओं को ईडी का डर दिखाकर लूटा जा रहा है वैसे ही किसानों को बिजली के नाम पर लूटा जा रहा है। लोकतंत्र में भीड़तंत्र ही उसकी समस्या का समाधान है।

टिकैत ने कहा कि एक साजिश चल रही है। ये सरकारें हमें धर्म और जाति के आधार पर बांट देंगी, लेकिन हमें बड़ा आंदोलन चलाकर अपनी विचारधारा की रक्षा के लिए लड़ना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि किसानों के पास एक ही रास्ता है आंदोलन। अगर आंदोलन नहीं होगा तो जमीन, फसल और नस्ल खो देंगे। सभी किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ तैयार रहें।

राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार से मुफ्त बिजली प्रदान करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने वाला कानून और आवारा मवेशियों से फसल की सुरक्षा देने का वादा भी सरकार को याद दिलाया।

 

Related posts

राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड की स्थापना के पीछे कृषि निर्यात को बढ़ाना और किसानों को समृद्ध बनाना है:अमित शाह।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड : किसान के आश्रितों को अब मिलेंगे ढाई लाख रुपए

उत्तराखंड: ड्रग्स–फ्री अभियान जारी, 1 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment