दुर्घटना राज्य समाचार

रुद्रप्रयाग: आंगन में खेल रही मासूम को उठा ले गया गुलदार

 

रुद्रप्रयाग जनपद के बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में देखने को मिला जहां एक गुलदार 3 साल की बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और दादी के सामने गुलदार बच्चों को उठा ले गया। शोर गुल करने पर गुलदार बच्ची को 100 मीटर की दूरी पर छोड़कार भाग गया था, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

गुरुवार को बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में सायं के करीब 6.30 बजे विनोद कोहली की 3 साल की बच्ची मिस्टी अपनी दादी के साथ घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाये गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया।

 

गुलदार के बच्ची को आंगन से उठाने के बाद दादी जोर जोर से चिल्लाने लगी। शोर मचने के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी बाहर आए। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गुलदार की ढूंढ खोज की जा रही है।

Related posts

गोसदन अनुदान वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम में 39 गोसदनों को अनुदान राशि रु० 10.48 करोड़ अनुदान राशि वितरित।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग ढहने से करीब 40 मजदूर फंसे,बचाव अभियान प्रगति में।

Dharmpal Singh Rawat

मौसम विभाग द्वारा अलर्ट, अकाशीय बिजली चमकने साथ तीव्र बौछार की संभावना

Leave a Comment