राज्य समाचार रोज़गार स्वास्थ्य

नर्सिंग अधिकारी के पदों का शासनादेश जारी, बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ ने स्वास्थ्य सचिव का जताया आभार 

 

संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार से मिलकर उनको धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि हमारा 1383 पदों का चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी के पदों का शासनादेश जारी होने की खुशी में हम सभी बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सचिव का धन्यवाद प्रेषित किया गया।

 

सचिव से चिकित्सा स्वास्थ्य के 1564 पदों पर हुई भर्ती में से 1377 पदों पर परिणाम घोषित कर दिया गया है उनकी नियुक्ति के लिए और चिकित्सा शिक्षा के 1383 पदों पर विज्ञापन के लिए सचिव से निवेदन किया गया सचिव महोदय द्वारा बहुत जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जायेगा और 1383 पदों पर जल्द विज्ञापन होने का आश्वासन दिया और सभी नर्सिंग बेरोजगारों को अग्रिम शुभकामनाएं दी और उनसे ईमानदारी से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए कहा गया आज के प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जिन्ना संगठन के सचिव गोविंद सिंह रावत संगठन के कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत महीपाल सिंह कृषाली,मीनाक्षी ममगाई,नीरज वर्मा, आशीष राणा ,नीतू, हेमा अमित, अलका, प्रतिमा, वंदना अरविंद आदि उपस्थित रहे।


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

IFS एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सीएम से आईएफएस अधिकारियों पर की कार्रवाई वापस लेने की मांग

उत्तराखंड भू कानून में संशोधन हेतु मांगे गए सुझाव।

Dharmpal Singh Rawat

आफत की बारिश: हर ओर मुसीबत ही मुसीबत

Leave a Comment