राज्य समाचार

महिलाओं का मिनी बार को लेकर विरोध, विभाग ने वापिस लिया फैसला

 

नई आबकारी निति के तहत सरकार द्वारा अपने अपने घरों पर मिनी बार खोलने के निर्देशों पर महिलाओं ने कड़ा विरोध जताया है। जिसको देखते हुए आबकारी विभाग को इस व्यवस्था पर रोक लगानी पड़ी। घरेलू बार पर विरोध के बाद आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल की ओर से रोक के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

बता दें कि इस वर्ष की आबकारी नीति में घरेलू बार लाइसेंस की व्यवस्था की गई थी। इसके तहत बार लाइसेंस लेने वाले को 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष लाइसेंस फीस के तौर पर आबकारी विभाग को चुकाने होते थे। इसके बाद वह घर में 50 लीटर तक शराब रख सकता था। इनमें भी वर्गीकरण किया था। वहीं पिछले दिनों देहरादून में एक व्यक्ति को घरेलू बार लाइसेंस जारी किया गया था। इसके बाद महिलाओं ने आबकारी विभाग की इस व्यवस्था का विरोध शुरू कर दिया।

 

 

इसके तहत नौ लीटर भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब, नौ लीटर आयातित शराब, 18 लीटर वाइन और 15.6 लीटर बीयर रखने की अनुमति दी गई थी। इस व्यवस्था के तहत कुछ शौकीन लोग काफी रूचि भी दिखा रहे थे।

 

लेकिन, अब घरों पर ही मिनी बार को लेकर कुछ वर्गों और महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध इतना बड़ा कि आबकारी विभाग को इस व्यवस्था पर रोक लगाने का निर्णय लेना पड़ा। जहां बुधवार को रोक के आदेश जारी किए हैं।

 

फिलहाल इस व्यवस्था पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वही नियमों के अनुसार राज्य में कोई भी व्यक्ति केवल नौ लीटर शराब का परिवहन कर सकता है। जबकि, घर में भी इससे ज्यादा शराब रखना आबकारी अधिनियम के विरुद्ध है। और अगर कोई इससे ज्यादा शराब अपने घरों में रखता है तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की जाती है।

Related posts

जब सीएम हो साथ तो बन जाये हर बात

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड में शासन और प्रशासन के निचले स्तर तक गुड गर्वनेंस दिखनी चाहिए:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Dharmpal Singh Rawat

केवल एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके सारे परिवार और समूचे सामाजिक परिवेश को हानि पहुंचाता है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment