क्राइम समाचार

आप नेता मनीष सिसोदिया 22 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में।

दिल्ली, आबकारी नीति और धन संशोधन मामले में आज आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने अगली तारीख 22 नवंबर तय की है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया को 22 नवंबर 2023 तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।

वहीं कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई केस की सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इससे पूर्व सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश किया था। आज सुनवाई के दौरान दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के वकील को आदेश दिया कि, इस मामले में आरोपितों को तीनों चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी मुहैया कराई जाए।

प्रवर्तन निदेशालय ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े धन संशोधन  मामले में आप नेता मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया था।

 

Related posts

सीबीआई कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को चार साल कैद की सजा सुनाई है।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सुरक्षा तंत्र एवं इंटेलिजेंस को और अधिक मजबूत किए जाने के निर्देश दिए।

Dharmpal Singh Rawat

26 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Leave a Comment