राज्य समाचार

उत्तराखंड: कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा बोनस

 

कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस मिलेगा। वित्त विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य में लगभग 1.40 लाख कर्मचारी इस दायरे में आएंगे।राज्य सरकार कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर बोनस के रूप में 7000 रुपये देती है। 4800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता है। चूंकि, नवंबर माह के दूसरे हफ्ते दिवाली का पर्व है।

 

ऐसे में कर्मचारी भी बोनस के इंतजार में हैं।वित्त विभाग के सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों को बोनस का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नवंबर के पहले हफ्ते तक इसका भुगतान होनेकी उम्मीद है। राज्य सरकार पर बोनस के रूप में लगभग 100 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा।महंगाई भत्ते के लिए बनाया दबाव : कर्मचारियों ने चार फीसदी महंगाई भत्ते के लिए भी सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

दरअसल, केंद्र सरकार जुलाई से दिसंबर माह तक चार फीसदी महंगाई भत्ता केंद्रीयकर्मचारियों को इसी माह दे चुका है। अब कर्मचारियों ने भी मांग उठानी शुरू कर दी है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट और उत्तरांचल मिनिस्टीरियल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में दिवाली से पहले महंगाई भत्ता देने की मांग की गई है।

Related posts

“जनसुनवाई कार्यक्रम” का आयोजन:106 शिकायतें प्राप्त हुई।

Dharmpal Singh Rawat

आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु गठित चयन समिति की हुई बैठक।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री श्री धामी ने 10 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारम्भ किया।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment