अंतरराष्ट्रीय समाचार

हमास की हवाई बटालियन के कमांडर निसाम अबू अजीना को मार गिराने का दावा।

इजरायल रक्षा बलों ने उत्तरी गाजा पट्टी में रात भर हवाई हमले में हमास की हवाई बटालियन के कमांडर निसाम अबू अजीना को मार गिराने का दावा किया है। इजरायली सेना के अनुसार, अबू अजीना, हमास आतंकवादियों के प्रमुख कमांडरों में शुमार था। , उसने 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ एरेज़ और नेटिव हासारा में घातक हमले को अंजाम दिया था। यही कमांडर पहले भी इजरायल पर कई हमलों को अंजाम दे चुका था।

इजरायली रक्षा सेना का कहना है कि इसी कमांडर ने पहले हमास की हवाई सेना की कमान संभाली थी, और 7 अक्टूबर के हमलों में इस्तेमाल किए गए आतंकवादी समूह के ड्रोन और पैराग्लाइडर को लेकर अहम भूमिका निभाई थी। गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि, इजरायल और हमास की जंग में अब तक करीब 8500 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इसमें कहा गया है कि मरने वालों में 3,500 बच्चे शामिल हैं।

Related posts

उत्तराखंड जरूर आये दुबई में रह रहे प्रवासी : सीएम धामी 

Dharmpal Singh Rawat

विश्व के डॉक्टरों ने भारत सरकार को कोरोना महामारी के मामले में चेतावनी दी है।

Dharmpal Singh Rawat

इजरायली सेना का वेस्ट बैंक स्थित जेनिन की अल अंसार मस्जिद पर हवाई हमला।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment