मनोरंजन

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में सार्वजनिक स्क्रीनिंग होगीं।

दिल्ली, 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में सार्वजनिक स्क्रीनिंग होगीं। वर्ष 2021 की 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्‍त फिल्मों की बहुप्रतीक्षित सार्वजनिक स्क्रीनिंग 14 से 25 नवम्‍बर, 2023 तक दिल्ली में की जाएगी है।

दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम-II में 12 दिवसीय स्क्रीनिंग के दौरान 18 भाषाओं की 30 फीचर फिल्में और 27 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग के दौरान 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्‍त सबसे सम्मोहक और चयनितकिया उल्लेखनीय फिल्में दिखाई जाएंगी। जूरी ने फिल्मों का चयन है और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन और कई अन्य श्रेणियों सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी है। पब्लिक स्क्रीनिंग दर्शकों को भारतीय कथानक कहने और सिनेमाई उत्कृष्टता के समृद्ध चित्रपट में डूबने का एक अनूठा मौका प्रदान करेगी।

सभी फिल्मों में अंग्रेजी उपशीर्षक हैं। प्रवेश गेट नंबर 5 से होगा और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क होगा।

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त , बाले बंगारा (कन्‍नड़) बियान्‍ड ब्‍लास्‍ट (मणिपुरी) सर्वश्रेष्‍ठ जीवनीपरक फिल्म/ऐतिहासिक पुनर्निर्माण/संकलन फिल्म, चांद सांसे (हिन्दी) सर्वश्रेष्‍ठ पारिवारिक मूल्यों पर आधारित फिल्म आदि अनेक फिल्मो की सार्वजनिक स्क्रीनिंगकी जाएगी।

 

Related posts

क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की तैयारियों को लेकर तैयार ऋषिकेश

Dharmpal Singh Rawat

कांग्रेस जनों ने रंगों का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Dharmpal Singh Rawat

होली का त्यौहार 18 मार्च और 19 मार्च को दो दिन मनाया जा सकता है।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment