मनोरंजन राज्य समाचार

मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल का भव्य रूप से होगा आयोजन: डीएम सोनिका

देहरादून दिनांक 16 दिसंबर 2023,( जि सू का), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में ‘‘ मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल’’ के सम्बन्ध में बैठक ली। जिलाधिकारी ने मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल को भव्य रूप से मनाए जाने के समबन्ध में आयोजन से जुड़े अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने माह दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में मसूरी में आयोजित किये जाने वाले ‘‘मसूरी विन्टर लाईन कार्निवाल’’ को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए कार्यक्रम की श्रृखला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर खेल अािद प्रतियोगिताएं, गोष्ठिया एवं सांस्कृतिक, पारम्परिक कार्यक्रमों के साथ ही, फूड फेस्टिवल आयोजन, तथा राज्य के स्थानीय कलाकारों को शामिल करने, फूड फेस्टिवल में उत्तराखण्ड के पहाड़ी व्यंजन के साथ ही साहसिक खेल, मोटर बाईक रेली, कबड्डी, मैराथन, नेचरवॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्रीवॉक, विन्टेज रैली आदि गतिविधि का आयोजन करने, रात एवं दिन के कार्यक्रम आदि गतिविधियों आदि सभी पहलुओं को देखते हुए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

Related posts

08 मार्च को होली पर मदिरा की दुकानें बंद।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून में 06 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सरस मेले का आयोजन।

Dharmpal Singh Rawat

चमोली: हेलंग में एक मकान हुआ क्षतिग्रस्त,7 मजदूर दबे SDRF का राहत एवं बचाव कार्य जारी

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment