क्राइम समाचार पुलिस राज्य समाचार राष्ट्रीय समाचार

उत्तराखंड: STF ने किया साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, देशभर में फैलाया था जाल

गिरफ्तार हुए ठगो की जांच में पता चला है कि ठगों ने देशभर में करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी की है और तीनों के विरुद्ध आंध्र प्रदेश बिहार जम्मू-कश्मीर केरल कर्नाटक महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बंगाल तेलंगाना दिल्ली गुजारत हरियाणा मध्य प्रदेश ओडिशा राजस्थान तमिलनाडू त्रिपुरा और उत्तराखंड में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 74 शिकायतें हैं। गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने स्टाक मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर 65 लाख रुपये ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों की पहचान मनोज गुज्जर निवासी ग्राम फतेहपुर थाना शाहपुर भीलवाड़ा राजस्थान, ओमप्रकाश कुमावत उर्फ हिमांशु निवासी ग्राम गणेशपुरा, थाना शाहपुरा भिलवाड़ा राजस्थान और रईस खान निवासी ग्राम बोरेड़ा तहसील शाहपुरा थाना शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान के रूप में हुई है।जांच में पता चला है कि ठगों ने देशभर में करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी की है, और तीनों के विरुद्ध आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बंगाल, तेलंगाना, दिल्ली, गुजारत, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडू, त्रिपुरा और उत्तराखंड में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 74 शिकायतें हैं।

Related posts

देश की सभी ग्रामीण बैंक शाखाओं में 24 अप्रैल से 1 मई तक “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान चलाया जा रहा है।

Dharmpal Singh Rawat

देहरादून में ‘विक्रम’ के रूट पर होंगे बड़े बदलाव

Dharmpal Singh Rawat

पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का संचालन वायु सेना करेगी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment