पुलिस राज्य समाचार रोज़गार

उत्तराखंड: पुलिस विभाग में 327 और पदों पर होगी भर्ती

धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस विभाग में 327 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है  आज हुई कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर बड़ा फैसला हुआ है

इसके तहत 06 नये थानों एवं 21 चौकियों के गठन हेतु (प्रति थाने 16 पद एवं प्रति चौकी 11 पदों) कुल 327 नवीन पदों के सृजन के सम्बन्ध में।

पुलिस विभाग के अन्तर्गत 06 नवीन थाने एवं 20 नवीन रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों हेतु कुल 316 एवं मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्याः 318/2022 के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना पाटी के अन्तर्गत 01 नवीन रिपोर्टिंग पुलिस चौकी देवीधूरा हेतु 11 पदों इस प्रकार कुल 327 नवीन पदों का सृजन किया जाना है। इन पदों के सृजन के उपरान्त उक्तवत क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।

ये तमाम पद वो होंगे जों नई थाना चौकियो मे रखें जाने है

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया।

Dharmpal Singh Rawat

सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिलाओं को 30 प्रतिशत महिला आरक्षण पर लगी रोक को हटाने के आदेश का महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वागत किया।

Dharmpal Singh Rawat

साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में जॉयरोकॉप्टर के परीक्षण उड़ान की जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment