पर्यटन राज्य समाचार

क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर उमड़ी पर्यटकों की भीड़

नए साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड के पर्यटक स्थल तैयार हैं। यहां अभी से पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में पार्किंग और जाम की समस्या से दोचार होना पड़ सकता है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन प्रमुख पर्यटक स्थलों पार्किंग के वैकल्पिक इंतजामों में जुट गए हैं। उधर, पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। होटल और गेस्ट हाउस में 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है।

नैनीताल, औली, हर्षिल, लैंसडौन, मुनस्यारी, चकराता, मसूरी, धनोल्टी, मालदेवता, नैनीताल, कौसानी, पूर्णागिरी आदि पर्यटन स्थलों पर इस पर सैलानियों की अच्छी आमद होने का अनुमान जताया जा रहा है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को जाम और पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पुलिस और प्रशासन भी तैयारियों में जुट गए हैं। विभिन्न पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

मसूरी में विंटरलाइन कार्निवाल की शुरुआत भी कल से हो रही है। जिसकी वजह से मसूरी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। मूसरी के अधिकतर होटल बुक हैं। मूसरी में 300 और धनोल्टी में 50 होटल हैं। जिनमें लगभग 6000 लोगों के ठहरने की क्षमता है। 2000 कारों की पार्किंग भी उपलब्ध है।

वहीं अधिकांश होटलों में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि धनोल्टी में 50 होटल हैं, जिनकी क्षमता 600 पर्यटकों की है। होटल एसोसिएशन के सदस्य अजय भट्ट ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए औली में पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है। अधिकांश होटलों के 80 प्रतिशत कमरे बुक हैं। औली में 25 होटल हैं, जिनकी क्षमता 1500 पर्यटकों को ठहराने की है। वहीं 400 कारों की यहां पार्किंग हो सकती है।

नैनीताल में पर्यटकों की आमद बनी हुई है। हालांकि, पुलिस ने भी पर्यटक वाहनों को एंट्री प्वाइंट पर नहीं रोका। पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए तो झील में पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अब थर्टी फर्स्ट पर पर्यटकों की बंपर आमद होने की उम्मीद है। यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि शहर के भीतर पार्किंग खाली होने के कारण शटल सेवा शुरू करने की नौबत नहीं आई है।

हर्षिल में नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद में पर्यटकों का आगमन शुरू हो चुका है। यहां के 85 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं। यहां 80 होटलों में 2,500 पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है। इसमें होटल, होम स्टे सभी शामिल हैं। पार्किंग की व्यवस्था यहां अधिकांश होटलों में नहीं है। यहां सिर्फ 300 वाहनों को यहां पार्किंग की जगह मिल सकती है।

Related posts

पशुपालन विभाग द्वारा “सेक्स सॉर्टेड सीमेन विधि से पांच लाख पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान मिशन” का शुभारंभ।

Dharmpal Singh Rawat

हरिद्वार: पतंजलि गुरुकुलम का 6 जनवरी को राजनाथ सिंह करेंगे शिलान्यास

Dharmpal Singh Rawat

कांवड़ मेला: हरिद्वार में यातायात प्लान लागू, देखिए रूट डायवर्जन प्लान

Leave a Comment