राज्य समाचार

डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा अभी तक का सबसे अधिक 2.176 लाख किग्रा दुग्ध का उपार्जन।

देहरादून, 30 दिसंबर 2023,

डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत इस वर्ष दिसम्बर 2023 में अभी तक का सबसे अधिक लगभग 2.176 लाख किग्रा दुग्ध उपार्जन हुआ है। विगत वर्षो की अपेक्षा दुग्ध उपार्जन में आशातीत वृद्धि हुई है।

विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि, विगत दो वर्षों से राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम डेयरी और पशुधन एन.सी.डी.सी. योजनान्तर्गत दुधारू पशु खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजनान्तर्गत दुधारू पशु खरीद सुचारू रूप से होने के फलस्वरूप दुग्ध उपार्जन में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही दुग्ध खरीद मूल्य में ₹ 08 से 10 प्रति किग्रा तक की दर से वृद्धि व दुग्ध मूल्य का ससमय भुगतान होने से दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों में विश्वास बढा है। दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों और किसानों की विगत वर्षों की बकाया धनराशि के साथ-साथ वर्तमान वर्ष की धनराशि का सम्पूर्ण भुगतान किए जाने से दुग्ध उपार्जन में वृद्धि हुई है।

साईलेज एवं पशुआहार पर दिये जाने वाले अनुदान की धनराशि बढाये जाने से दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है। किसान उत्पादक संगठन एफ.पी.ओ. एवं दुग्ध उत्पादक सेवा केन्द्रों के माध्यम से साईलेज एवं पशुआहार किसानों की मांग अनुसार उपलब्ध उनके द्वार तक उपलब्ध कराए गए हैं।

Exif_JPEG_420

 

Related posts

भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, निकली भर्तियां 

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड सीएम धामी ने India vs भारत पर दिया यह बयान

Dharmpal Singh Rawat

सीएम ने की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की समीक्षा

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment