उत्तराखंड तथ्य

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज “बहुगुणा राजकीय संग्रहालय” पंहुचे: भावुक होकर,स्व० हेमवती नंदन बहुगुणा का किया स्मरण।

पौड़ी गढ़वाल: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज अपने परिवार सहित बुघाणी स्थित हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय संग्रहालय पंहुचे। जहां स्थानीय निवासियों और स्व० हेमवती नंदन बहुगुणा के अनुयायियों द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर श्री बहुगुणा ने अपने दादा जी स्व० हेमवती नंदन बहुगुणा को याद कर भावुक होते हुए कहा कि, देवभूमि उत्तराखंड के लोग अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं, चाहे वो जो भी काम करें और जहां भी रहें। उत्तराखंड की मूल भावना को अपने व्यक्तित्व में समाहित रखते हैं। मैं भी उत्तराखंड की इस मूल भावना में शामिल हूं।

बता दें कि सौरभ बहुगुणा सोमवार को अपने परिवार के साथ देवलगढ़ में श्री गौरा देवी मंदिर और मां श्री राजराजेश्वरी जी सिद्धपीठ में दर्शन के बाद पौड़ी जनपद के बुघाणी में स्थित अपने पैतृक निवास स्थान पर पहुंचे थे। उनके पैतृक निवास को उत्तराखंड सरकार ने स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में राजकीय संग्रहालय बना दिया है। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृतियों को याद किया और उनके बारे में कई लोगों से बातचीत भी की। युवा मंत्री ने बताया कि लोग हेमवती नंदन बहुगुणा को आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म उनके परिवार में हुआ और उनके जनपक्षीय कार्यों को आगे बढ़ाने का अवसर मुझे मिला। यहां गांव का वातावरण निजी तौर पर मेरे लिए भावनाओं का तीर्थ है। उन्होंने कहा कि यहां आना मेरे लिए हमेशा ही खास रहता है।

 

Related posts

जिलाधिकारी सोनिका ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।

Dharmpal Singh Rawat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखण्ड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी जी के निधन पर केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी श्रद्धांजलि।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment