देहरादून राज्य समाचार

GPS की जांच को लेकर परिवहन विभाग सड़क पर

घंटाघर और परेड ग्राउंड के चारों तरफ दो किमी. के दायरे में शुक्रवार से बगैर जीपीएस लगे सार्वजनिक यात्री वाहन संचालन पर प्रतिबंध है।

परिवहन विभाग की ओर से जीपीएस लगवाने के लिए दी गई मोहलत बृहस्पतिवार को समाप्त हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार से परिवहन विभाग इस नियम का पालन करवा रहा है।

दून के 2300 सार्वजनिक यात्री वाहन इस नियम के दायरे में आएंगे। गौरतलब हो कि आरटीओ की बैठक में घंटाघर और परेड मैदान के आसपास के दो किमी. क्षेत्र को फ्रीज जोन घोषित किया गया था।

इस क्षेत्र में जीपीएस लगे सार्वजनिक यात्री वाहन ही संचालित होंगे। इसके लिए 15 फरवरी तक की समयावधि तय की गई थी। साथ ही यह भी कहा गया कि सार्वजनिक यात्री वाहन इस तिथि तक वाहनों में जीपीएस लगवा लें, अन्यथा फ्रीज जोन में यात्री वाहनों का संचालन नहीं हो सकेगा। महानगर के छह रूटों पर इस नियम का पालन कराया जाएगा। आज से जीपीएस लगे यात्री वाहनों की निगरानी इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर से शुरू कर दी गई है।

आटीओ( ई) शैलेश तिवारी ने बताया कि घंटाघर के आसपास जाम की समस्या बनी रहती है इसी को लेकर के यह किया गया है ।

Related posts

देहरादून: जमीन के नाम पर हुई लाखों की धोखाधड़ी

Dharmpal Singh Rawat

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने परेड ग्राउंड देहरादून में ध्वज फहराया।

Dharmpal Singh Rawat

जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कसेगा कानूनी शिकंजा 

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment