क्राइम समाचार पुलिस राज्य समाचार

क्लेमेंटटाउन कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े, CBI ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

सीबीआई के कुछ अधिकारी क्लेमेंटटाउन कैंट कार्यालय में पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को मंगलवार को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी।सीबीआई ने क्लेमेंटटाउन कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

दोनों कर्मचारी एक व्यक्ति से विभाग का कोई काम कराने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले में सीबीआई की कैंट कार्यालय में कार्रवाई देर रात तक चली। सीबीआई अधिकारिक रूप से बृहस्पतिवार को इस कार्रवाई का खुलासा करेगी।बुधवार दोपहर सीबीआई के कुछ अधिकारी क्लेमेंटटाउन कैंट कार्यालय में पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई को मंगलवार को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति से कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किसी काम के लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे।सीबीआई ने बुधवार को एक ट्रैप टीम का गठन कर कैंट कार्यालय पहुंच गई। यहां शाम के वक्त दोनों कर्मचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। देर रात तक कार्रवाई चल रही थी।

Related posts

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता

जी-20 की बैठक में सम्मिलित होने आए विभिन्न देशों के डेलिगेट्स हेतु आयोजित गाला डिनर कार्यक्रम।

Dharmpal Singh Rawat

विनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में आग बुझाने गए 4 वन कार्मियों की मौत का मामला, वन मंत्री ने जाँच के दिए आदेश

Leave a Comment