Uncategorized निर्वाचन

Poll Day Monitoring System (PDMS) was made effective for the polling day.

देहरादून, उत्तराखंड के सभी जनपदों में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रथम चरण के मतदान की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करवाई जाएगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आज सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि, 85 वर्ष से अधिक 9993 मतदाताओं में से 8680 ने एवं 2899 दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं में से 2595 दि,,,,व्यांग मतदाताओं ने अभी तक मतदान कर लिया है।
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के लिए पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) व्यवस्था को प्रभावी किया गया है। इस सिस्टम के अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी पीडीएमएस ऐप अथवा किसी क्षेत्र में नेटवर्क या अन्य कोई समस्या होने पर एस.एम.एस के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी पीडीएमएस ऐप पर पंजीकरण कराएंगे और मतदान प्रक्रिया की समय-समय पर सामग्री प्राप्ति, मतदान दल के प्रस्थान जैसी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के समय में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर इस ऐप के माध्यम से सूचना भेज सकते हैं। इस व्यवस्था के लिए राज्य और जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।

Poll Day Monitoring System (PDMS) was made effective for the polling day.

Related posts

उत्कर्षजन कल्याण समिति ने लोकपर्व इगास-बग्वाल पर भव्य आयोजन किया।

Dharmpal Singh Rawat

4 जून को देहरादून के इस इलाके में नहीं जा पाएंगे भारी वाहन, पुलिस ने जारी किया ये रुट डायवर्ट

District Magistrate Sonika and Senior Superintendent of Police Dehradun Ajay Singh jointly inspected the election arrangements and security arrangements.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment