राज्य समाचार

Voting was done through postal ballot.

देहरादून , जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून टिहरी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र सोनिका ने आज अपर सिटी मजिस्ट्रेट कचहरी परिसर में बनाये गए डाक मतदान केन्द्र तथा पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डॉक मतदान केन्द्र केन्द्र का निरीक्षण किया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के  लिए डॉक मतपत्र के माध्यम से जनपद देहरादून अन्तर्गत 01-टिहरी गढवाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सात तथा 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं के लिए अपर सिटी मजिस्ट्रेट कचहरी परिसर में बनाये गए डाक मतदान केन्द्र में मतदान किया गया। कुल 203 मतदाता के सापेक्ष आज तक 185 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया।
इसी प्रकार पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डॉक मतदान केन्द्र केन्द्र 13 अप्रैल 2024 कल 511 कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया। तथा  आज 731 कार्मिकों ने मतदान किया।

Voting was done through postal ballot.

Related posts

38 दिन बाद फिर शुरू हुआ सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग का काम

Dharmpal Singh Rawat

भानियावाला ऋषिकेश मोटर मार्ग पर 280 मीटर लंबे रानीपोखरी पुल एवं विधानसभा विकासनगर के अन्तर्गत लम्बरपुर लांघा मोटर मार्ग पर शीतला नदी के ऊपर 180 मीटर लंबे सेतु के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

Dharmpal Singh Rawat

आज से रायपुर सेलाकुई रूट पर चलेंगी स्मार्ट एसी बसें

Leave a Comment